श्रीनगर। 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद फिजां में अंतर साफ देखने को मिल रहा है। किश्तवाड़ के एक स्कूल में इस्लामी ध्वज को तिरंगे ने रिप्लेस कर दिया। 117 साल में पहली बार किश्तवाड़ के इस्लामिया फरेदिया स्कूल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस्लामिया फरेदिया स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक समारोह की पूर्व संध्या पर स्कूल की इमारत के शीर्ष पर भारतीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
यह स्कूल सूफी संत हजरत शाह मोहम्मद फरीद उद दीन बगदादी (आरटीए) के नाम पर बनाया गया है जो 344 वर्ष पहले 17वीं शताब्दी में यहां आए आए थे और 1904 में इस स्कूल की स्थापना की गई थी। तब से आज पहली बार भारतीय ध्वज की यहां स्थापना की गई।
आज के समारोह में अध्यक्ष वक्फ बोर्ड जम्मू-कश्मीर डॉ. दरक्षा इंद्राबी, डीडीसी अध्यक्ष (किश्तवाड़) पूजा ठाकुर, इमाम जामिया मस्जिद किश्तवाड़ फारूक अहमद किचलू, प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के नेता डीडीसी सदस्य, पूर्व प्रशासक औकाफ इस्लामिया किश्तवाड़ और अन्य लोगों ने इस समारोह में भाग लिया।