श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कुलगाम का हाइब्रिड टेररिस्ट सज्जाद मारा गया है। यह मुठभेड़अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में हुई है।
यह भी पढ़ें
नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मारा गया एक आतंकवादी
‘हमें भी चाहिए योगी जैसा मुख्यमंत्री’, काशी में तमिलनाडु के लोगों ने रखी दिल की बात
जानकारी के अनुसार, अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में रविवार की सुबह पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) जांच के लिए पहुंची थी। ठिकाने की पहचान के लिए हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे खोजी दल के साथ गया था।
जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। गोलीबारी में कुलगाम का लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे मारा गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए दहशतगर्द सज्जाद ने 13 नवंबर को अनंतनाग में दूसरे राज्यों के दो मजदूरों अटैक किया था। हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।
जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 18 नवंबर को मजदूर छोटा प्रसाद ने 18 नवंबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसके बाद आतंकी सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने मॉड्यल के आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रखा था।
Encounter in Anantnag, Terrorist Sajjad killed in Anantnag,