आज से देशभर में नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इसे घर घर में मनाया जाता है. इन नौ दिनों देवी दुर्गा की आराधना और पूजा पाठ किया जाएगा. नौ दिनों देवी दुर्गा के नौ रूपों के पसंद और नापसंद को ध्यान में रखते हुए पूजा के लिए विशेष तैयारियां की जाती हैं. घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट और कलश स्थापना नवरात्रि के पहले दिन ही की जाती है. कई घरों में तो नवरात्रि के ये नौ दिन किसी उत्सव की तरह मनाया जाता है. ऐसे में घर की महिलाएं सजधज कर पूजा पाठ करती हैं. अगर आप इस नवरात्रि के नौ दिन खूबसूरत (Beautiful) और ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए नवराात्रि फैशन टिप्स (Fashion Tips) लेकर आए हैं. इन टिप्स को फॉलोकर आप पूरे नौ दिन खूबसूरत दिख सकती हैं.
रंगों का है खास महत्व
देवी दुर्गा को लाल रंग बेहद पसंद है. इसलिए आमतौर पर इन नौ दिनों महिलाएं लाल रंग के परिधान पहनकर पूजा करती हैं. लेकिन अगर आप सजने संवरने का विशेष ध्यान रखना चाहती हैं तो हर दिन के हिसाब से रंग चुन सकती हैं. माता रानी के नौ रूपों को अलग रंग पसंद है और आप इसी आधार पर हर दिन इन शुभ रंगों वाले परिधान का चुनाव कर सकती हैं.
एथिनिक वियर
नवरात्रि में अगर आप एथिनिक वियर चुनें तो ये अधिक त्योहार लुक लगेगा. ऐसे में आप ट्रेंडी डिजाइन वाले सलवार कमीज, साड़ी आदि चुनें. इन दिनों फ्लोरल प्रिंट और हल्के फैब्रिक वाली साड़ियां और सलवार कमीज काफी चलन में है. आप चाहें तो शिफॉन, लिनेन, नेट, ऑर्गेंजा और क्रेप की साड़ियां कैरी कर सकती हैं.
कुर्तियों के साथ बनाएं मैच
अगर आप साड़ी में कंफर्टेबल नहीं रह पाती हैं तो आप कुर्तियों के साथ भी मैच बनाकर पहन सकती हैं. डिजाइन के बॉटम वियर के साथ आप अलग अलग कटिंग वाली कुर्तियों को मैच बनाएं, इनमें भी आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं.
हैवी दुपट्टा
सिगरेट पैंट्स और चूडीदार पायजामे के साथ अगर आप कम वर्क वाली कुर्तियों को चुन रही है तो आप इसके साथ बनारसी या सिल्क का दुपट्टा कैरी करें. आप चाहें तो 9 दिन 9 रंग के दुपट्टे ट्राई कर सकती हैं. ये आपको ट्रेडिशनल लुक देंगे.
मेकअप और ज्वेलरीज़
आप अपने ड्रेस के साथ इन दिनों खास मेकअप और ज्वैलरी जरूर कैरी करें. मिनिमम मेकअप इन दिनों काफी ट्रेंडी है.ऐसे में आप आंखों पर डबल कोट मस्कारा लगाएं और साथ ही आईब्रो को अच्छे से शेप दें. न्यूड पिंक शेड की लिपस्टिक आपके लुक को पूरा करेंगी.