फ्लोलेस और ग्लोइंग स्किन हर किसी का सपना होता है। इसके लिए जरूरी है कि आप सही स्किन केयर रुटीन को फॉलो करें और बेहतर डाइट लें। स्किन अगर रूखी और बेजान हो रही है तो इसे इग्नोर करने की बजाय समय रहते स्किन की सही देखभाल शुरू करना जरूरी होता है। इसके लिए ये जरूरी नहीं कि आप महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। आप अगर नेचुरल चीजों की मदद से स्किन केयर करेंगे तो इससे स्किन की हर तरह की समस्याएं बड़ी ही आसानी से खत्म हो सकती हैं और वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के। स्किन केयर के लिए आप कुछ डीआईवाई रेमेडीज का भी उपयोग कर सकते हैं।

इन्हीं में से एक है पान के पत्ते का प्रयोग। जी हां, पान के पत्ते से हम स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। यह स्किन की एलर्जी को दूर करने के साथ साथ डार्क स्पॉट्स और दाग धब्बों को भी हील करने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं कि पान के पत्ते स्किन के लिए कितने फायदेमंद हैं और हम इनका उपयोग किस तरह कर सकते हैं।
स्किन केयर में पान के पत्ते के फायदे
1.डार्क स्पॉट्स हटाए

अगर आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स आ गए हैं तो इन्हें कम करने के लिए आप पान के पत्ते का उपयोग कर सकते हैं. पान के पत्ते में एंटीबैक्टीरियल और स्किन लाइटनिंग एजेंट होते हैं जिसकी वजह से चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं और स्किन फ्लोलेस दिखती है।
2.एलर्जी कम करे

स्किन में अगर छोटे-बड़े लाल चकत्ते, इंफेक्शन, एलर्जी आदि हो रहे हैं तो आप पान के पत्ते की मदद से इसे कम कर सकते हैं। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो स्किन को बेदाग बनाने में भी कारगर हैं।
3.सूजन करे कम

पान के पत्ते में एंटी-इंफ्लेमेटरी, फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स गुण होते हैं जिसकी वजह से चेहरे के कील-मुहांसे से होने वाली सूजन से छुटकारा मिल जाता है। मुंहासे भी ठीक हो जाते हैं।
4.एजिंग के लक्षण करे दूर

उम्र बढ़ने के साथ अगर आपके चेहरे पर रिंकल्स आ रहे हैं तो इसकी वजह त्वचा की इलास्टिसिटी कम होना होता है। ऐसे में पान का पत्ता आपके लिए फायदेमंद होता है। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं।
पान के पत्ते को इस तरह लाए उपयोग में

– खुजली या किसी तरह की एलर्जी है तो आप पानी में कुछ पान के पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लें और पानी को ठंडा कर उससे नहाएं।
-चेहरे पर ग्लो लाने के लिए एक मुट्ठी पान के पत्ते को पीसकर उसे अपनी त्वचा पर अच्छे से लगाएं. फिर 5 मिनट बाद सामान्य पानी से धो लें।
-निखार लाने के लिए पान के पत्ते का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, बेसन और गुलाब जल मिलाकर आप इसका फेसपैक बनाएं और स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाएं. सूखने पर चेहरे को साफ कर लें।