पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्दू की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी घायल हो गई थी। फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं। दीप की मौत के बाद अब रीना ने पहला पोस्ट डाला है। उनके जाने से रीना बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपने सोलमेट के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

‘मैंने तुम्हारी आवाज सुनी…’
रीना ने ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं टूट चुकी हूं, मैं अंदर से मर चुकी हूं। प्लीज अपने सोलमेट के पास वापस आ जाओ, जिससे तुमने वादा किया था तुम उसका साथ किसी भी ज़िन्दगी में नहीं छोड़ोगे। मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। तुम मेरे दिल की धड़कन हो।’
आगे रिया ने कहा कि ‘आज जब मैं हॉस्पिटल के बेड पर लेती हुई थी तो मुझे एहसास हुआ कि तुमने मेरे पास आ कर धीरे से कहा आई लव यू जान। मुझे मालूम है कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे। हमने अपना फ्यूचर एक साथ देखा था, पर तुम मुझे छोड़ कर चले गए। सोलमेट एक दूसरे को छोड़ कर नहीं जाते और मैं तुम्हे उस दुनिया में मिलूंगी।’ इसके आगे रीना ने #truesoulmates लिखते हुए अपने दुःख और प्यार का इज़हार भी किया।
साथ मनाया था वैलेंटाइन्स डे

दीप सिद्धू और रीना राय वैलेंटाइन डे मनाकर लौट रहे थे जब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट खरखौदा में कुंडली-मानेसर-पलवाल एक्सप्रेसवे के पास हुआ। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि इसे देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि आखिर एक्सीडेंट कितना भयानक रहा होगा।
