हर साल फरवरी महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और इसका इंतजार हर प्रेमी जोड़ा बड़े ही बेसब्री से रहता है। हालांकि, अगर आप ये सोच नहीं पा रहे हैं कि इस बार वैलेंटाइन डे पर अपनी फीमेल पार्टनर को क्या गिफ्ट दें, जो खास हो तो आपकी इस उलझन को हम सुलझाए देते हैं।
आइए आज हम आपको 10 ऐसे गिफ्ट के विकल्प देते हैं, जो आपकी फीमेल पार्टनर को यकीनन पसंद आएंगे।
1.एसेंशियल ऑयल रूम डिफ्यूजर
एसेंशियल ऑयल रूम डिफ्यूजर गिफ्ट करके आप अपनी फीमेल पार्टनर को कई तरह की मानसिक और शारीरिक समस्याओं से राहत दिला सकते हैं। दरअसल, एसेंशियल ऑयल रूम डिफ्यूजर की मदद से अरोमाथेरेपी (सुगंध से इलाज) की जा सकती है, जो तनाव, चिंता और संक्रमण आदि से छुटकारा दिला सकती है।
2.टेंपरेचर कंट्रोल स्मार्ट मग
आप चाहें तो अपनी पार्टनर को टेंपरेचर कंट्रोल स्मार्ट मग भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें वह पेय पदार्थों का टेंपरेचर खुद ही तय कर सकती हैं।
3.डिजाइनर साड़ी या ड्रेस
आजकल कई महिलाओं को डिजाइनर व सोबर साड़ियां या ड्रेस बहुत पसंद हैं। हो भी क्यों न, क्योंकि डिजाइनर व सोबर साड़ियां या ड्रेस ट्रेंड में जो हैं और ये तो सभी जानते हैं कि महिलाओं को ट्रेंडिंग चीजें कितनी पसंद होती हैं।
4.हर्बल टी सेट
अगर आपकी पार्टनर चाय के साथ-साथ हेल्थ कॉन्शियस है तो आप उसे हर्बल टी सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीनन यह आपकी पार्टनर को बेहद पसंद आएगा।
5.मेकअप किट
अगर आपकी पार्टनर को मेकअप करना बेहद पसंद है तो आप उन्हें किसी अच्छी क्वालिटी की लेटेस्ट मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह गिफ्ट स्वरूप पाकर बेहद खुश हो जाएगी।
6. स्टाइलिश क्लच
अक्सर किसी शादी या पार्टी में जाने के लिए महिलाएं डिजाइनर क्लच (पर्स) का इस्तेमाल करती है क्योंकि ये स्टाइलिश क्लच उनके फैशन का ही हिस्सा हैं, इसलिए आप भी अपनी पार्टनर को एक स्टाइलिश क्लच गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं।
7.नेकलेस
आप चाहें तो अपनी पार्टनर को सोने या फिर रोज गोल्ड का उनके नाम या फिर तस्वीर वाला नेकलेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे आजकल नाम वाला नेकलेस बहुत ट्रेंड में है, इसलिए इसे पाकर आपकी पार्टनर बहुत खुश हो जाएंगी।
8.ज्वेलरी बॉक्स
अगर आपकी पार्टनर के पास कई तरह की ज्वेलरी है तो आप उन्हें व्यवस्थित तरीके से स्टोर करने के लिए ज्वेलरी बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप लकड़ी का ज्वेलरी बॉक्स खरीदें।
9.गिफ्ट वाउचर
अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि आपको अपनी पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए तो आप उनके साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं या उन्हें क्लोथिंग ब्रैंड से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम में से कोई गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं।
10.परसनल केयर पैकेज
आप चाहें तो अपनी पार्टनर को वैलेंटाइन डे के मौके पर पर्सनल केयर पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें आप उनकी पसंद की चीजों को शामिल कर सकते हैं।