पटना। सेना में अग्निपथ भर्ती को लेकर बिहार के गोपालगंज में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन नंबर 15080 गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया। छात्रों के आग लगाने की वजह से ट्रेन की एक बोगी धू-धू कर जलने लगी। यह ट्रेन सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी।
गोरखपुर थावे छपरा रेलखंड पर गोरखपुर से पाटलिपुत्र को जाने वाली गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही खड़ी हुई, वहां पहले से मौजूद सैकड़ों आंदोलनकारी प्रदर्शनकार कर रहे थे। अग्निपथ सेना बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे ये प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बताया जाता है की इसी नारेबाजी के दौरान कुछ छात्र अचानक ट्रेन के बोगी में घुस गए और उस बोगी को आग के हवाले कर दिया। हालांकि घटना के दौरान कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है।
छात्रों के हंगामा की वजह से यात्री पहले ही ट्रेन से बाहर निकल गए थे। इस घटना के बाद सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर लोगों में भगदड़ मच गई है। स्थानीय लोग ट्रेन में लगी आग का वीडियो भी बनाने लगे।
बहरहाल, थावे छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। आग की सूचना पर रेलवे विभाग के अधिकारी, स्थानीय पुलिस और सदर एसडडीपीओ संजीव कुमार मौके पर पहुँच गये है। दमकल की सहायता से आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।
छपरा जंक्शन पर जब रेल खड़ी थी उस वक्त स्टेशन परिसर में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने रेल को आग के हलावे कर दिया। जानकरी मिली है इस हिंसक प्रदर्शन की शुरुआत बिहार के बक्सर से हुई और उसके बाद सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर समेत कई स्थानों पर रेल को रोक कर प्रदर्शन किया। कुल 4 रेलों को आग लगाई गई लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।