बॉलीवुड एक्टर और हार्टथ्रोब ऋतिक रौशन अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक्ट्रेस और सिंगर सबा आज़ाद के साथ उनकी बढ़ती नज़दीकियां दोनों के आउटिंग्स और तस्वीरों से साफ़ झलकती हैं। फैंस की नज़रें इस कपल के रिलेशनशिप स्टेटस पर टिकी हुई हैं। हालांकि, अब तक ऋतिक और सबा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साध रखी है।
ऋतिक के परिवार संग किया लंच

बता दें कि सबा ना सिर्फ ऋतिक, बल्कि उनकी फैमिली के दिलों पर भी राज कर रही हैं। जी हां, सबा आज़ाद की कुछ तस्वीरों से पता लगता है कि वो ऋतिक के परिवार को भी भा गईं हैं। बीते रविवार को ही एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन के परिवार के साथ लंच किया है। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों को ऋतिक के चाचा राजेश रौशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।
साउथ इंडियन खाने का उठाया लुफ्त
तस्वीरों में सबा आजाद ऋतिक रोशन के परिवार के सदस्यों के साथ खिलखिलाते हुए पोज दे रही हैं। सामने आई तस्वीरों से साफ हुआ है कि सबा ने रोशन फैमिली के साथ साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राजेश रोशन ने कैप्शन में लिखा है, ‘खुशियां हमेशा आसपास ही हैं…खास करके रविवार को…खास करके लंच टाइम पर…।’
तस्वीरों पर ऋतिक-सबा का रिएक्शन

इन तस्वीरों पर ऋतिक रोशन ने कॉमेंट किया है, ‘ये बात सच है चाचा और आप सबसे ज्यादा धमाल मचाते हैं।’ ऋतिक के बाद सबा आजाद ने भी इन तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दे डाला है। सबा आजाद ने कॉमेंट किया है, ‘बेस्टेस्ट संडे…।’ फैन्स ऋतिक और सबा के कॉमेंट्स को लगातार लाइक कर रहे हैं और दोनों के साथ की दुआएं भी मांग रहे हैं।
