मुंबई। सैफ अली खान के सभी बच्चों की पॉपुलैरिटी फैंस में काफी ज़्यादा है। उनकी बेटी सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए हैं और लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। अब सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
इब्राहिम करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करेंगे। इस खबर का खुलासा सैफ अली खान ने खुद किया है। बता दें कि उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘इब्राहिम करण जौहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में डायरेक्टर को असिस्ट कर रहे हैं।’
इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में इस फिल्म का फस्ट लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। गौरतलब है कि बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं। फैंस को लम्बे वक़्त से उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतज़ार है। अब उनकी बॉलीवुड में सहायक निर्देशक के रूप में एंट्री से भी फैंस को खुश खबरी मिल गई है।