नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने को लेकर भड़के सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। सीएम ने कहा कि शराब घोटाला तो हुआ ही नहीं है। ऐसे में जांच एजेंसी के पास कुछ है नहीं। कहा कि मैं सीबीआई की पूछताछ के लिए उनके कार्यालय में जाऊंगा।
केजरीवाल ने ईडी की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया के 14 फोन तोड़े जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी जिन 14 फोन तोड़े जाने की बात कही उसमें से 4 फोन तो खुद ईडी के पास हैं। इसके अलावा 1 फोन सीबीआई के पास है। सभी 14 फोन जिंदा हैं। हमने अपने साधनों से जांच की जिसमें यह पता लगा है कि एक आध को छोड़कर अधिकतर फोन जिंदा हैं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। एजेंसी कल 16 अप्रैल रविवार को सीएम से पूछताछ करेगी।
प्रधानमंत्री जी ये हो क्या रहा है?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जांच एजेंसी लोगों से टॉर्चर कर बयान ले रही है। सीएम ने कहा कि चंदन रेड्डी, अरुण पिल्लई, समीर महेंद्रू समेत पांच नाम तो मेरे पास ही हैं। उन्होंने कहा कि ये चल क्या रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि जहां कोई घोटाला नहीं हुआ वहां लोगों से मारपीट, धमका कर बयान लिए जा रहे हैं। एक साल तक जांच करने के बाद 100 करोड़ के भ्रष्टाचार की बात कहते हैं। यदि भ्रष्टाचार हुआ तो ये पैसा कहां गया। 100 करोड़ में एक पैसा भी नहीं मिला।
न तो AAP झुकेगी ना केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने कहा कि सीबीआई की तरफ से तलब करना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है। इससे न तो AAP झुकेगी और न ही वह झुकेंगे। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 अप्रैल को सीबीआई के सामने पेश होंगे।
पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार सिर से पैर तक भ्रष्ट, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लड़ाई सीबीआई के तलब करने से नहीं रुकेगी।
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले इकलौते नेता हैं, इसलिए उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। वे उनकी आवाज दबाना चाहते हैं लेकिन, वे ऐसा कर नहीं पाएंगे।