नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैम्पन में जारी है। मैच के तीसरे दिन की शुरूआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया के 182 रन पर 6 विकेट गिर गए हैं।
100 रन से पहले ही तीन प्रमुख विकेट गंवा दिए देने के बाद टीम को कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने संभालने की कोशिश की।
लेकिन 44 के स्कोर पर कप्तान आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 4 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद रहाणे भी 49 रनों के स्कोर पर आउट हो गए।