भारत तीसरी लहर से पूरी तरह मुक्त होने कि राह पर बढ़ रहा है। हर दिन दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज कि जा रही है। बीते 24 घंटे में इस वायरस के 6,396 नए मरीज़ मिले हैं, ये आकड़ा पिछले अकड़े के मुकाबले 2.5 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही कुल 201 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में 13,450 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,23,67,070 हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.29 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।
भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 69,897 हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.69% है। विकली पॉजिटिविटी रेट 0.90% है। अब तक 77.09 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है।