नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 14 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जमकर पसीना बहा रहे हैं। 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट के लिए धोनी नेट्स पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं।
चेन्नई आईपीएल के 14वें सीजन में अपना पहला मैच 10 अप्रैल को खेलेगी। वह मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले धोनी जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे चेन्नई सुपरकिंग्स को राहत मिल रही होगी।
धोनी अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। धोनी ने नेट्स में हेलिकॉप्टर शॉट भी मारा। बता दें कि पिछला सीजन सीएसके के लिए अच्छा नहीं रहा था। कमजोर बल्लेबाजी की वजह से उनकी टीम टूर्नामेंट नहीं जीत सकी थी।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बीच 9 अप्रैल से आईपीएल का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। सीजन का पहला मुकाबला आरसीबी और मुंबई के बीच खेला जाएगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी यह साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से तय कार्यक्रम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सभी मुकाबले शेड्यूल के हिसाब से ही होंगे।