राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज के चलते हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। बिग बॉस सीजन 14 में राखी ने खूब चार चांद लगाए थे और उनकी वजह से शो को काफी TRP भी मिली थी। एक बार फिर बिग बॉस की डूबती नाव को पार लगाने के लिए शो में राखी की एंट्री कराई गई। दरअसल राखी इस बार अपनी शादी के ड्रामे के मसाले से फ्लॉप चल रहे बिग बॉस में जान फूंकने आई हैं।
जिस तरह से राखी भरपूर ड्रामा करती हैं, वैसे ही उनकी शादी भी किसी ड्रामे से कम नहीं है। उनके पति के साथ राखी ने शो में एंट्री तो मार ली, लेकिन शो में आते ही राखी जोरदार ट्रोलिन का शिकार हो गई हैं। आपको बता दें कि सवाल उठाए जा रहे हैं की क्या राखी का पति बन कर शो में आया शख्स बिग बॉस का कैमरामैन है?
बिग बॉस हाउस में राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री के बाद घर में रोज एक नया तमाशा देखने को मिल रहा है। ड्रामा क्वीन राखी और उनके पति ने मिल कर बिग बॉस हाउस में टू मच फन कर रखा है। शो में राखी और रितेश की केमिस्ट्री देख कर कहीं से नहीं लग रहा है कि ये दोनों पति-पत्नी हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि रितेश राखी सावंत के पति नहीं, बल्कि बिग बॉस हाउस में काम करने वाले कैमरामैन हैं। हाल ही में ‘द खबरी’ के ट्विटर हैंडल पर रितेश को एक ट्वीट भी किया गया है।
इस ट्वीट में लिखा है कि अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि राखी सावंत का पति रितेश बिग बॉस टीम का कैमरामैन है। वीकेंड पर शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनसे रितेश के बारे में कंफर्म करते हुए पूछा कि क्या वो सच में राखी के पति हैं, या फिर वो शो में आने के लिए किराए का पति लाई ढूंढ कर लाई हैं।