नई दिल्ली। बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल के उत्तरी भाग में मैनागुरी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है और फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है। यह हादसा मेनागुड़ी के पास शाम पांच बजकर पांच बजे हुआ है।
खबर के मुताबिक स्लीपर कोच पटरी से उतर गए हैं। कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है। आसपास के अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय लोग घायलों को ट्रेन की बोगियों से बाहर निकाल रहे हैं।