नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन कर केंद्र शासित प्रदेश में आए भूकंप के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली।अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता के मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने सिन्हा को फोन किया।
भूकंप के कारण बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ शहर में प्रसिद्ध सूफी दरगाह की मीनार भी झुक गई है। भूकंप के कारण हुई किसी भी हताहत या संपत्ति के नुकसान की जानकारी अभी भी अधिकारियों द्वारा एकत्र की जा रही है।