नई दिल्ली। डॉनल्ड ट्रंप के बाद 20 जनवरी को जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद भारत समेत कई देशों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जो बाइडन को राष्ट्रपति बनने की बधाई ट्वीट के जरिए दी थी। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए बाइडन ने पीएम मोदी को वर्ल्ड लीडर बताया है।
क्या है दावा
सोशल मीडिया पर दावे के मुताबिक जो बाइडन ने ट्वीट कर पीएम मोदी को वर्ल्ड लीडर बताया है। इसका एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल में दावा फर्जी
जो बाइडन के ट्वीट को लेकर जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से फेक है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। जिस ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट लोग शेयर कर रहे हैं वह वैरिफाइड भी नहीं है जबकि जो बाइडन के ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक है।