नई दिल्ली। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से पूरी दुनिया परेशान है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट इतना संक्रामक और खतरनाक है कि इस पर वैक्सीन का भी असर बहुत ज्यादा नहीं होता है।
अब जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उसकी सिंगल डोज COVID-19 वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट और वायरस के अन्य स्ट्रेन पर काफी असरदार है।
कंपनी ने कहा है कि उसकी वैक्सीन संक्रमण के खिलाफ लंबे समय तक दोहरी सुरक्षा देती है। कंपनी के डेटा के मुताबिक उसकी वैक्सीन लेने वाले लोगों में कम से कम आठ महीने तक इम्यून रिस्पॉन्स पाया गया है। कंपनी का कहना है कि इसकी वैक्सीन 85% तक प्रभावी है। साथ ही ये अस्पताल में भर्ती होने और मौत से भी बचाती है।
जॉनसन एंड जॉनसन के अनुसंधान प्रमुख डॉक्टर मथाई मैमेन ने कहा, ‘आठ महीने के डेटा में पता चला है कि जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन मजबूत न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी बनाती है जो समय के साथ-साथ बढ़ती जाती है।’ WHO के मुताबिक कोरोना का डेल्टा वेरिएंट अब धीरे-धीरे कई और देशों में भी फैलने लगा है।