नई दिल्ली। कर्नाटक में कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस का कहर भी बढ़ता जा रहा है। बीते दिन राज्य में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के केस सामने आए हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में यहां 1,250 ब्लैक फंगस के मामले दर्ज किए गए।
राज्य सरकार के अनुसार मौजूदा समय में 1,193 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है। बता दें कि कर्नाटक में कोरोना केस में मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां हर रोज बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,378 मामले सामने आए हैं। यहां बीते 24 घंटों में 381 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
अब कर्नाटक में कुल कोरोना मामलों की संख्या 25,87,827 तक पहुंच चुकी है। राज्य में अब भी कोरोना के 3,42031 एक्टिव मामले हैं। कर्नाटक में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 28,679 तक पहुंच गई है।