नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोलकाता नाइट राइडर्स के एक और खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। केकेआर की ओर से खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इससे पहले उनकी टीम के टिम सीफर्ट, संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। प्रसिद्ध को आईसीसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।
बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक होगा। ये मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड में 4 अगस्त से 14 सितम्बर के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।