कोटा। कोटा में पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गनीमत रही फायरिंग में युवक बाल बाल बच गया। गोली कार से टकराकर जैकेट में अटकी गई। उसी समय बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना देर शाम कैथूनीपोल इलाके में गढ़ पैलेस के सामने की है। युवक ने कैथूनीपोल थाने में शिकायत दी है।
युवक आरिफ हुसैन उर्फ चाटू ने बताया कि वो पैलेस के पास टी स्टॉल पर खड़ा था। बदमाश बुलेट और एक्टिवा गाड़ी पर सवार होकर आए। बदमाशों ने आते ही हमला किया तो जान बचाने के लिए करीब 200 से 300 मीटर दूर चम्बल रिवर फ्रंट की तरफ भागा। रिवर फ्रंट के पास एक कार के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई। आरिफ हुसैन ने बताया कि उसने जान बचाने केलिए बदमाशों के ऊपर पत्थर फेंके।
बदमाशों ने एक के बाद एक तीन से चार राउंड फायर किए, जो वहां खड़ी कार में लगे। कार में लगी एक गोली उछलकर आरिफ हुसैन के जैकेट पर आकर टकराई और जैकेट में ही अटका रह गई। गनीमत रही कि इस वारदात में आरिफ हुसैन बाल बाल बच गया। पीड़ित आरिफ हुसैन ने बताया कि हमला करने आए आदिल मिर्जा, शाहरुख खांडा और भय्यू ने पुरानी रंजिश के तहत हमला किया। कुछ वक्त पहले फाइनेंस की गाड़ी को लेकर विवाद हुआ था जिसमें राजीनामा हुआ था। रविवार को एक बार फिर से बदमाशों में शामिल एक बदमाश से कहासुनी हुई थी। उसी के बाद आज फिर से बदला लेने के लिए फायरिंग की वारदात हुई।