देशभर में महा शिवरात्रि की पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का अलग ही महत्व है और कश्मीरी पंडितों में इसे हेरथ कहा जाता है। बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने भी पूरे परिवार के साथ हेरथ की पूजा की है और इस दौरान की एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। देखते ही देखते कुणाल खेमू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगा है।

बता दें कि इस वीडियो में उनके साथ पत्नी सोहा अली खान और इनाया नौमी खेमू भी नजर आ रही हैं। वीडियो में जैसे ही कुणाल खेमू शंख बजाते हैं तो सोहा अली खान बड़े ही प्यार से और ध्यान से उन्हें देखती हैं। कुणाल ने ये वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘हेरथ मुबारक…आप सभी लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सभी लोगों के लिए शांति, खुशी, प्रेम और उज्जवल भविष्य की कामना। ओम नमः: शिवाय….।’


वीडियो में इनाया को जल अभिषेक करते देखा जा सकता है। इस पूजा में पूरा परिवार शामिल हुआ था। वीडियो के अंत में इनाया मेहमानों को खाना परोसने में अपने डैडी कुणाल की मदद करते हुए नजर आ रही हैं। यहां देखें वीडियो।
