कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव आयोग की ओर से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, इलेक्शन कमीशन ने बंगाल में 3 सीटों पर 30 सितंबर को चुनाव का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ओडिशा की एक सीट पर भी चुनाव की घोषणा की गई है।
बंगाल में भवानीपुर, शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर उपचुनाव होंगे। वहीं, ओडिशा की पीपली सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है। इन सीटों पर आज से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि इस वक्त विभिन्न राज्यों में 31 विधानसभा सीटें और दो लोकसभा सीटें खाली हैं।
इन पर उप चुनाव होने हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते आयोग ने सभी सीटों पर उपचुनाव के बजाय पश्चिम बंगाल सरकार के विशेष अनुरोध पर भवानीपुर और अन्य दो सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है।