रामपुर (उप्र)। उप्र के रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को लश्कर-ए-खालसा से एक बार फिर धमकी मिली है। ऐसी धमकी उन्हें तीसरी बार मिली है। धमकी देने वाले ने काल करके सांसद के बेटे अजय लोधी से भी बात की। बेटे से फोन पर गाली गलौज भी की।
उन्हें भी धमकाया कि केस वापस ले लो, वर्ना जान से मार देंगे। इसके बाद वाट्सएप पर मैसेज भी भेजा, जिसमें केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही मैसेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निशाने पर लेने का जिक्र किया है।
सांसद घनश्याम सिंह ने बताया कि तीसरी बार धमकी मिलने की जानकारी भी पुलिस को दे दी गई है। सांसद को लगातार मिल रही धमकी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। पुलिस अभी तक धमकी देने वाले के बारे में जानकारी नहीं कर सकी है। इससे पुलिस की भी किरकिरी हो रही है। गौरतलब है कि सांसद को छह जनवरी से लगातार धमकी दी जा रही है।
लश्कर-ए-खालसा से जुड़ा बता रहा काल करने वाला
धमकी देने वाला खुद को लश्कर-ए-खालसा से जुड़ा होना बता रहा है। वह मैसेज में अपने को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता संदीप सिंह खालिस्तानी लिख रहा है।
उसने पहली बार सांसद को धमकी दी थी कि लोधी जी, बीजेपी छोड़ दो, वर्ना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। इस पर सांसद ने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। तब से सांसद को केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है।
MP Ghanshyam Singh Lodhi again threatened, MP Ghanshyam Singh Lodhi, BJP MP Ghanshyam Singh Lodhi,