चंडीगढ़/नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अब फर्जी मुठभेड़ का डर सता रहा है। लॉरेंस को डर है कि पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है।
उसने अपनी सुरक्षा पुख्ता करने और उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर नहीं भेजने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई से मना कर दिया था।
इसके बाद आज लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने हाईकोर्ट का रुख किया है। तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी याचिका में पंजाब पुलिस को उसकी कस्टडी नहीं देने का निर्देश देने की मांग की है।
दूसरी ओर सिद्धू मूसेवाला को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और ग्रामीण उनके घर पर पहुंच रहे हैं। आज सुबह ही पोस्टमार्टम के बाद उनका शव घर लाया गया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर राजा वडिंग भी उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। बता दें मूसेवाला ने मानसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी।
मूसेवाला के परिवार ने अपनी ही जमीन पर उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया है। इससे पहले जिला प्रशासन ने गांव के श्मशान में उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की थी। पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई है कि सिद्धू मूसेवाला के शरीर में दो दर्जन गोलियां लगी थीं। इनमें से एक गोली उनके सिर में भी लगी थी।
गौरतलब है कि रविवार को उनके गांव से कुछ दूरी पर ही कुछ हमलावरों ने उन पर अटैक कर दिया था। करीब 30 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गैंग और उसके साथी गोल्डी बराड़ ने ली है।