पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सिद्धू आज पाकिस्तान पहुंचे हैं। पाकिस्तान पहुंचकर वे करतारपुर साहिब गए। पाकिस्तान में उनका भव्य स्वागत भी किया गया। नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान में एक ऐसी बात कही, जिसके चलते भारत में बवाल मच गया है।
‘इमरान खान मेरे बड़े भाई जैसे हैं’-सिद्धू
बता दें कि सिद्धू ने पाकिस्तान में कहा कि ‘इमरान खान मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है।’ इससे पहले सिद्धू ने पिछले साल जनरल बाजवा को गले लगाया था।इसपर अब सियासी गहमा-गहमी शुरू हो गई है। नवजोत सिंह सिद्धू का वीडियो बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने साझा करते हुए कांग्रेस से जवाब मांगे हैं।
अमित मालवीय ने उठाए सवाल
मालवीय ने लिखा,’राहुल गांधी के फेवरेट नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। पिछले साल उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा को गले लगाया था। अब ये हैरानी की बात नहीं है कि गांधी परिवार ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह पाकिस्तान को प्यार करने वाले नवजोत सिद्धू को क्यों चुना।’
Also Read-प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा-‘अजय मिश्रा के साथ ना करे मंच सांझा’