कई बार हम एक्सेसरीज खरीद तो लेते हैं लेकिन इन्हें एक या दो ड्रेस के साथ पहनने के बाद पहनने से कतराते हैं. दरअसल, एक ही एक्सेसरीज को अगर आप हर बार कैरी करें तो ये आपके लुक को फिक्स कर देती हैं और आपका फैशन सेंस वर्सेटाइल नहीं लगता. एक ही जैसा लुक ना हो इसके लिए हम उन एक्सेसरीज को कैरी करना ही छोड़ देते हैं. लेकिन आपको बता दें कि कुछ ऐसे एक्सेसरीज होते हैं जिन्हें आप हर बार नए तरीके से स्टाइल कर सकती हैं और नया लुक क्रिएट कर सकती हैं. ऐसी ही एक एक्सेसरीज है सिल्वर चोकर नेकलेस. जी हां, आप इनका इस्तेमाल हर तरह के लुक को क्रिएट करने के लिए कर सकती हैं. मसलन, फॉर्मल लुक से लेकर इंडियन एथिनिक लुक और डेली वियर लुक तक. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपनी सिल्वर चोकर नेकलेस को किस-किस तरीके से स्टाइल कर सकती हैं.
कुर्ती के साथ करें स्टाइल
आप अगर ऑफिस या कॉलेज गोइंग हैं और आपको सिल्वर ज्वेलरीज पसंद हैं तो आप इन चोकर को जरूर अपने स्टाइल में शामिल करें. इनकी मदद से आप एथनिक और क्लासी दोनों ही लुक क्रिएट कर सकती हैं. अगर आप अपने सिंपल कुर्ती लुक को ग्रेस देना चाहती हैं तो इस चोकर को जरूर ट्राई करें. आप चाहें तो अपने सलवार सूट के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं. इनके साथ झुमकियां भी काफी प्यारी दिखती हैं.
व्हाइट ड्रेस के साथ स्टाइल करें
सिल्वर ज्वेलरी व्हाइट कलर के साथ काफी जंचती है. ये कॉम्बिनेशन कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होता है. आप इसे व्हाइट कलर के सूट, शर्ट और टॉप के साथ निश्चिंत होकर कैरी कर सकती हैं. अगर व्हाइट शर्ट के साथ सिल्वर चोकर कैरी करें तो ये काफी स्टाइलिश दिखता है.
वेस्टर्न लुक के लिए पहनें सिल्वर चोकर
आप ट्यूब टॉप और शॉर्ट्स के साथ भी सिल्वर चोकर को स्टाइल कर सकती हैं. अगर आप अपने लुक को एन्हॉन्स करना चाहती हैं तो इसके साथ श्रग, शर्ट या केप की लेयरिंग करें. इस लुक में आप काफी कूल नजर आएंगी.
ब्लैक ड्रेस के साथ स्टाइल करें
ब्लैक कलर के इंडियन या वेस्टर्न किसी भी ड्रेस के साथ आप सिल्वर चोकर को स्टाइल कर सकती हैं. ये गाउन, टॉप, हाई नेक ब्लाउज, ट्यूब ड्रेस किसी के साथ भी सिल्वर चोकर बेहद स्टाइलिश दिखता है.