नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेगसस स्पाइवेयर को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स में पेगसस स्पाइवेयर पर छपी रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रिपोर्ट से अब यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।
बता दें कि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत सरकार ने साल 2017 में इजराइल से पेगसस स्पाइवेयर खरीदा था। रिपोर्ट सामने आने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था। फ़ोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है। ये देशद्रोह है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।”
इसके अलावा कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी इस रिपोर्ट पर सरकार पर हमला बोला है। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, “मोदी सरकार ने भारत के दुश्मनों की तरह क्यों काम किया और भारतीय नागरिकों के खिलाफ युद्ध के हथियार का इस्तेमाल क्यों किया?”
उन्होंने आगे कहा, “पेगासस का इस्तेमाल कर गैरकानूनी रूप से जासूसी करना देशद्रोह है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और हम सुनिश्चित करेंगे कि न्याय मिले।”
कांग्रेस प्रवक्ता शमां मोहम्मद ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह सरकार के खिलाफ अकाट्य साक्ष्य है कि भाजपा सरकार ने राहुल गांधी सहित भारत के नागरिकों की जासूसी के लिए सैन्य-ग्रेड स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल रिपोर्ट के सामने आने के बाद सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस खुलासे से साफ हो गया है कि सरकार ने इस मुद्द पर सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह किया है।