नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल खेल रहे पैट कमिंस ने लगभग 37 लाख की मदद का ऐलान किया है।
उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर देने का फैसला किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ सालों से मुझे बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं।
मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कते पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है। ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस डॉलर(लगभग 37 लाख रुपये) सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं।’
Australian cricketer Pat Cummins contributes $50,000 to PM Cares Fund "specifically to purchase oxygen supplies for India's hospitals" pic.twitter.com/9OUDAeJnI9
— ANI (@ANI) April 26, 2021
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 52 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा देश में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन कोरोना की वजह से 2,812 लोगों की मौत हो गई।