मुंबई। ‘तेरे नाम’ फेम एक्ट्रेस भूमिका चावला किसको नहीं याद होंगी। लाखों दिलों को जीतने वाली भूमिका बीते कुछ सालों से तो मानो बॉलीवुड इंडस्ट्री से ओझल ही हो गई हैं, इसी सवाल का जवाब देते हुए भूमिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि लोगों को लगता है कि अगर आप काफ़ी समय से पर्दे पर नज़र नहीं आ रहे हैं और आपने शादी कर ली है नहीं तो आपका बच्चा हो गया हैं और आप अब काम नहीं करना चाहती।
आगे पूछे जाने पर उन्होंने बोला, “मैं बहुत महीन धागे पर चल रही हूं। एक जगह मुझे निर्माता और निर्देशकों के संपर्क में रहना पड़ता है ताकि वो समझ सके कि मैं काम कर रही हूं, लेकिन कई बार अगर आप पर्दे पर नहीं दिखते तो लोगों को लगता है, आपकी शादी हो गई है। आपको बच्चा हो गया, अब आप काम नहीं करना चाहती। ऐसे मौके पर सोशल मीडिया और पीआर बहुत काम आता है। मैं लंबे समय से दक्षिण की फिल्मों में काम कर रही हूं। मैंने वहां कभी ब्रेक नहीं लिया है। मैं वेब सीरीज करने के लिए भी तैयार हूं।”
आपको बता दें कि भूमिका ने कन्नड़, तेलगु फिल्मो में काम करना कभी बंद नहीं किया हालांकि वो अपने बच्चे के जन्म के 6 महीने बाद से ही काम पर वापस लौट गयी थी। भूमिका हमें “एम एस धोनी” में भी नज़र आ चुकी हैं। वो वेब सीरीज के लिए भी पूर्ण रूप से तैयार हैं। भूमिका अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत एक्टिव रहती हैं।
Edited by: Saniya Parveen