लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ₹260 करोड़ से निर्मित और 589 एकड़ में विस्तृत कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का, आस्था का, केंद्र है। भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है।
उन्होंने आगे कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।
इसके बाद पीएम मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कहा जाता है कि बुद्ध ने इसी स्थान को विश्राम के लिए चुना था।