नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब लोक कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 20 फरवरी को राज्य में मतदान होना है। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पीएलसी के 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला शहर से उतरने का फैसला किया है। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल की पूर्व विधायक फरजाना आलम मलेरकोटला से टिकट दिया गया है। 22 उम्मीदवारों में से 2 माझा से, 3 दोआबा से और 17 मालवा क्षेत्र से घोषित किए गए हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि दूसरी लिस्ट दो दिन में जारी कर दी जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहली बार अमरिंदर कांग्रेस छोड़ कर मैदान में उतर रहे हैं। इस बार वे भाजपा के साथ गठबंधन में हैं। पार्टी ने इस बार नौ जट्ट सिख, चार दलित, तीन ओबीसी, पांच हिंदू और एक महिला को टिकट दी है।