नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगातार एक्शन में है। ताजा मामले में आज मंगलवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PS) विभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ अन्य लोगों के करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली कि अधिकारियों ने बताया है छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 10 परिसरों को शामिल किया गया है। विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, आप सांसद एनडी गुप्ता के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की जांच केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
आतिशी का ED पर निशाना
AAP नेता व मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि AAP को डराने के लिए सुबह 7 बजे से ही नेताओं के घर ED की रेड चल रही है। मैंने कल ही कहा था कि मैं ED को लेकर खुलासा करूंगी। खबर आ रही है कि आज दिनभर में ED आम आदमी पार्टी के कई और नेताओं के घर पर छापेमारी करेगी।
ये बीजेपी की हमारी पार्टी के खिलाफ साजिश है। मैं इन सबको बताना चाहती हूं कि पिछले दो साल से AAP नेताओं को डराया जा रहा है। लेकिन दो साल की जांच में ED को कुछ नहीं मिला है।