बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहती हैं। हाल ही में उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में दरार आई और उनका पति रितेश से तलाक़ हो गया है। बता दें कि तलाक़ के बाद राखी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी किया था जिससे ज़ाहिर हो रहा था कि राखी काफी दुखी हैं। उनका रिश्ता वैलेंटाइन्स डे से एक दिन पहले टुटा जिससे उनका दिल टूट गया था।
WATCH | #UmarRiaz, #HimanshiKhurana and #RakhiSawant dance their hearts out at #AfsanaKhan and #Saajz Mehendi Ceremony in Chandigarh last night pic.twitter.com/9ZgjcbOvYE
— Bollywood Buzz (@BollyTellyBuzz) February 19, 2022
गौरतलब है कि राखी के तलाक़ को अभी एक हफ्ता तक नहीं बीता था कि अब वो दूसरी शादी की तैयारिओं में लग गई हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वो तैयारियां करती दिख रही हैं। दरअसल, राखी अपनी दोस्त और पंजाबी सिंगर अफ़शाना खान की शादी में शरीक हुई हैं। राखी उनकी शादी के फंक्शन को एन्जॉय करती दिखीं। साथ ही एक्ट्रेस ने इसी दौरान अपने सपनों के राजकुमार का भी ज़िक्र किया। उनके कई वीडियो भी सामने आए हैं।
इन वीडियो में एक वीडियो में राखी, अफसाना और डोनल बिष्ट दिख रही हैं। इस वीडियो में अफसाना की कलीरे तोड़ने वाली रस्म हो रही है। इसके बाद डोनल कहती हैं कि कलीरे राखी के सिर पर टूटेगा और इसके बाद वह उनकी शादी में जाएंगी।