बॉलीवुड और टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बानी रहती हैं। पहले राखी ने अपनी शादी से लोगों को चौका दिया था। एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर सस्पेंस काफी वक़्त तक बनाए रखा। बिग बॉस 15 में पहली बार सभी ने राखी सावंत के पति रितेश को देखा।
बिग बॉस के घर में रहने के दौरान दोनों का रिश्ता कुछ ठीक नहीं थे। दोनों के बीच प्यार कम और तकरार ज्यादा नजर आती थी। वहीं राखी सावंत को उम्मीद थी कि घर से निकलने के बाद शायद उनका रिश्ता सुधर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब राखी सावंत ने वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले पति रितेश से अलग होने का ऐलान कर दिया था।
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘मेरे दोस्त और प्रियजनों से मैं कहना चाहती हूं कि मैंने और रितेश ने अपने अपने रस्ते अलग करने का फैसला कर लिया है। बिग बॉस शो के बाद बहुत कुछ हुआ और मैं कुछ चीज़ों से अनजान थी जो मेरे कंट्रोल से बहार हैं। हमने अपने बीच के मतभेदों को दूर करने की कोशिश की, हमने रिश्ता चलाने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि ये सबसे अच्छा है कि हम दोनों सौहार्दपूर्ण तरीके से आगे बढ़ें और हम दोनों अलग-अलग ज़िन्दगी को जिएं। मैं बेहद उदास हूं और मेरा दिल टूट गया है कि ये वैलेंटाइन्स डे के पहले हुआ। पर ये फैसला लेना ज़रूरी था।’
राखी ने आगे लिखा कि ‘मैं रितेश को ज़िन्दगी के लिए बेस्ट विशेज़ देती हूं। मेरे लिए ज़िन्दगी के इस मुकाम पे काम पर ध्यान देना और खुद को खुश और हेल्दी रखना ज़रूरी है। मुझे समझने और मेरा साथ देने के लिए बेहद शुक्रिया।’