कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक हैं। सोशल मीडिया पर वे तस्वीरें शेयर कर अपनी जिंदगी की छोटी-छोटी झलक दिखाते रहते हैं। रविवार की सुबह कपल को रोज रेड की घटना का सामना करना पड़ा। कुणाल खेमू ने बताया कि उनके साथ हादसा होते-होते बचा। कुणाल, सोहा, बेटी इनाया, पड़ोसी और उनके बच्चे ब्रेकफास्ट के लिए गए थे। तभी एक ड्राइवर ने अपनी लापरवाही सभी की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। कुणाल ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखकर पूरी जानकारी दी है।
लापरवाही से चला रहा था गाड़ी
कुणाल ने जो फोटो शेयर की है वह सफेद रंग की लैम्बोर्गिनी की है। गाड़ी में बैठकर ये फोटो ली गई है। पोस्ट में कुणाल ने लिखा- ‘सुबह 9 बजे मैं अपनी पत्नी, बेटी, मेरे पड़ोसी और उनके बच्चे ब्रेकफास्ट के लिए गए थे। जुहू के रास्ते PY पंजीकृत कार ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ना केवल हॉर्न बजा रहा था बल्कि ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और अचानक मेरी कार के सामने ब्रेक लगा दिया।‘
शख्स ने की गाली-गलौज
‘उसने ना केवल अपनी सुरक्षा खतरें में डाली बल्कि मेरी कार में बैठे सभी की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया क्योंकि टक्कर से बचने के लिए मुझे अचानक ब्रेक लगाना पड़ा और यह भयानक था खासकर कार में बैठे बच्चों के लिए। फिर वह अपनी कार से बाहर निकला और कई बार अपनी उंगली दिखाई और कार में महिलाओं और बच्चों को देखने के बावजूद गाली-गलौज करता रहा।’
मुंबई पुलिस से की गुजारिश
कुणाल आगे लिखते हैं, ‘जब तक मैंने इस बेवकूफ को रिकॉर्ड करने क लिए फोन निकाला वह अपनी कार में सवार होकर चला गया। मैं मुंबई पुलिस से इस घटना की जांच का अनुरोध करता हूं।‘ कुणाल ने इसके साथ मुंबई पुलिस को टैग किया। उनके इस मैसेज को सोहा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया