इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 14 में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल आमने-सामने हैं। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स पिछला मैच जीतने के बाद अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी।
वहीं, पिछले मुकाबले में हार झेलने वाली राजस्थान की टीम जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेगी। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
आईपीएल टूर्नामेंट में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का कुल 22 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें दोनों ने 11-11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में दिल्ली का राजस्थान पर दबदबा रहा है। दिल्ली के खिलाफ पिछले सभी 5 मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है।