सैफ अली खान के फैंस के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है। फैंस का लंबे वक़्त का इंतज़ार अब खत्म होने को है। सैफ कि अगली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। एक्टर के इस लुक ने धमाल मचा दिया है। बता दें कि ये फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर ‘विक्रम वेधा’ का बॉलीवुड रीमेक है।
इस फिल्म में सैफ के साथ-साथ ऋतिक रौशन भी लीड रोले में नज़र आने वाले हैं। सैफ के फर्स्ट लुक को ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। दरअसल, सैफ अली खान सोशल मीडिया पर नहीं हैं, ऐसे में उनके को-स्टार ऋतिक ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
इस फिल्म में सैफ विक्रम का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म लोकप्रिय कहानी ‘विक्रम वेताल’ से इंस्पायर्ड है। इस फर्स्ट लुक में सैफ बेहद इंटेंस नज़र आ रहे हैं। सैफ ने इस फिल्म में फिट नज़र आने के लिए काफी मेहनत की है, जो कि उनकी इस तस्वीर में साफ़ ज़ाहिर होता है। एक्टर अपनी इस फोटो में बेहद फिट एंड डैशिंग नज़र आ रहे हैं।
ऋतिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विक्रम। बेहतरीन कलाकार और साथियों में से एक, जिनका मैं सालों से प्रशंसक रहा हूं, अब उनके साथ काम करने के अनुभव को उम्रभर संजोकर रखूंगा। विक्रम वेधा का इंतजार है।’ बता दें कि इससे पहले 10 फरवरी को ऋतिक ने अपना फर्स्ट लुक साझा किया था। ये दोनों कलाकारों की एक साथ पहली फिल्म है।