बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने पडोसी से खफा हो गए हैं। सलमान ने अपने पनवेल फार्महाउस वाले पडोसी के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका है। उन्होंने पडोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुंबई सिटी सिविल कोर्ट ने शुक्रवार को सलमान खान के पक्ष में कोई अंतरिम आदेश पास करने से इनकार कर दिया।
सलमान की ओर से दायर किए गए केस में कहा गए है कि मुंबई के पनवेल स्थित उनके फार्महाउस के पास एक जमीन के मालिक केतन कक्कड़ ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। सलमान खान की ओर से दायर मुकदमे के अनुसार, केतन कक्कड़ की ओर से एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। ऐसे में अभिनेता ने मांग की है कि उनके खिलाफ अपमानजनक कंटेंट को हटाया जाए और जिन भी प्लेटफॉर्म्स पर यह कंटेंट उपलब्ध कराया गया है, उसे ब्लॉक किया जाए।
सलमान खान ने अपने मुकदमे में यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी पक्षकार बनाया है और मांग की है कि उन्हें अपनी वेबसाइट से उनके खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को ब्लॉक करने के निर्देश दिए जाएं। इससे पहले 14 जनवरी को सिटी सिविल कोर्ट में जज अनिल एच. लद्दाद ने सलमान खान के इस केस सुनवाई की थी।