लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है। इनमें लखनऊ की 6 सीटें भी शामिल हैं। सपा ने इस सूची में 10 उम्मीदवारों के टिकट का ऐलान किया है। बता दें कि अब तक सपा ने लखनऊ की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया था, लेकिन अब सपा ने आखिरकार प्रत्याशियों के टिकट की घोषणा कर दी है।
लखनऊ से इन नेताओं को मिला टिकट
सपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में इस बार लखनऊ के 6 प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं। सपा ने लखनऊ मध्य से एक बार फिर रविदास मेहरोत्रा पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, लखनऊ पूर्वी सीट से अनुराग भदौरिया पर पार्टी ने दांव लगाया है। लखनऊ पश्चिम सीट से अरमान को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा कैंट से राजू गांधी को टिकट दिया गया है। बक्शी का तालाब से गोमती यादव को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
अभी बीजेपी ने नई घोषित किए हैं उम्मीदवार
यूपी चुनाव के ऐलान के बाद सपा और बीजेपी ने अब तक राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की थी। लेकिन सपा ने अब इन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। वहीं बीजेपी ने अब तक इन सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों में से 8 पर बीजेपी का कब्जा है। माना जा रहा है कि बीजेपी इन सीटों फिर से 2017 की तरह ही प्रदर्शन करना चाहती है यही कारण है कि इन सीटों पर उम्मीदवार उतारने से पहले पार्टी का काफी सोच विचार करना पड़ रहा है।