मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी बेमिसाल फिल्मों के लिए हमेशा सुर्खियों ने बने रहते हैं। 24 फ़रवरी को वो अपना बर्थडे मना रहे हैं। उनके बर्थडे के अगले दिन ही उनकी मच अवेटेड मूवी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज़ होने वाली है।
संजय लीला भंसाली को कई सारे अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है जिसमें साल 2015 का पदमश्री अवॉर्ड भी शामिल है। संजय लीला भंसाली की हर फिल्म विवादों से घिरी रही हैं, कुछ यही हाल उनकी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के साथ भी हुआ है। एक तरफ असली गंगूबाई के परिवारवालों ने आलिया भट्ट और फिल्म पर ऐतराज़ जताया है तो वहीं दूसरी तरफ कमाठीपुरा के लोगों ने फिल्म में उनके शहर का नाम आने पर आपत्ति जताई है।
विवादों में रही चुकी हैं भंसाली कई फिल्में
भंसाली की बहुत सी फिल्में विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2013 की फिल्म ‘राम -लीला ‘ के नाम पर भी बहुत बवाल हुआ था। जिसके बाद रिलीज़ से ठीक 48 घंटे पहले फिल्म का नाम बदल कर ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला ‘ कर दिया गया था। फिल्म ‘पद्मावत’ पर भी करणी सेना ने खूब बवाल मचाया था।
आपको बता दें कि करणी सेना के लोगों ने भंसाली को फिल्म के शूटिंग सेट पर आकर थप्पड़ मारा था और दीपका की नाक काटने की भी धमकी दी थी। करणी सेना वालो का आरोप था कि भंसाली ने रानी पदमावती के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है।
गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत रिलीज होने के बाद लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के किरदार की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
Written by: Saniya Parveen