मुंबई। महाराष्ट्र के राजनीतिक उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे को समर्थन देने वाले विधायकों ने प्रेस वार्ता कर बागी नेता एकनाथ शिंदे पर गंभीर आरोप लगाए। शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल ने कहा कि मुझे बहाने से सूरत ले गए लेकिन जब साजिश का पता चला तो मैं एक किलोमीटर चलकर वहां से गाड़ी पकड़कर आया। हम शिवसेना को नहीं छोड़ेंगे जिसने हमें विधायक बनाया है।
प्रेस वार्ता में मौजूद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे विधायकों को अगवा किया गया। राउत ने कहा कि 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वे मुंबई लौटना चाहते हैं। राउत ने कहा कि कैलाश पाटिल और देशमुख सूरत से लौटे हैं।
शिवसेना सांसद विनायक राउत ने कहा गुवाहाटी में कम से कम 18 विधायकों ने मुंबई में शिवसेना नेताओं से संपर्क किया है और उनमें से कई जल्द ही लौट आएंगे।
42 बागी विधायकों की तस्वीर आई सामने
दूसरी ओर गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए। वीडियो में बागी विधायक “शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगा रहे हैं। इन विधायकों में 35 विधायक शिवसेना के हैं तो सात विधायक निर्दलीय हैं।
वहीँ, महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम से उत्साहित भाजपा ने मुंबई की सड़कों पर देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के पोस्टर लगाए गए हैं।