मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे जबर्दस्त सियासी तूफ़ान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा में आज शाम पांच बजे शिवसेना के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलायी गयी है।
इस मीटिंग के लिए पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है और शामिल न होने वाले विधायकों के खिलाफ ऐक्शन लेने की बात कही गई है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार पर जारी संकट के बीच आज बुधवार को कैबिनेट मीटिंग की। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि देखते हैं आगे क्या होता है।
उद्धव ठाकरे की ओर से बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में 8 मंत्री नहीं पहुंचे। एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार, गुलाबराव पाटिल, संदीपन भुमरे, शंभूनाथ देसाई जैसे मंत्री शामिल नहीं हुए। ये सभी मंत्री फिलहाल गुवाहाटी में हैं और बागी हैं। शिवसेना ने शाम 5 बजे अपने विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाया है।
कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के पास करीब 40 विधायक हैं और शिवसेना उन्हें मना पाने में फेल हो गई है। ऐसे में पार्टी के पास कोई विकल्प नहीं बचा है और आज उद्धव ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
दरअसल एकनाथ शिंदे के पास 40 से ज्यादा विधायक होने की खबर है और वह अब भाजपा के साथ जा सकते हैं। उन पर दो तिहाई से ज्यादा विधायक हैं, ऐसे में दल-बदल कानून भी लागू नहीं होगा। यही वजह है कि शिवसेना अब सरकार बचने की उम्मीद छोड़ती दिख रही है।