पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को वाराणसी पहुंचीं। इससे पहले, ममता बनर्जी आज दशाश्वमेध घाट की आरती देखने गई। इस दौरान, बीजेपी समर्थकों ने नारेबाजी की। जवाब में ममता समर्थकों ने भी नारे लगाए। अखिलेश यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाने का आरोप लगाते हुए चुटकी ली।
#WATCH | West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee attends Ganga Aarti at Dashashwamedh Ghat in Varanasi, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/jlyG97fU9G
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 2, 2022
दशाश्वमेध घाट में आरती स्थल पर ममता बनर्जी के पहुंचते ही बीजेपी के समर्थक ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाने लगे। ममता बनर्जी के समर्थक भी ममता दीदी का नारा लगाने लगे। दोनों के समर्थकों के बीच में नारेबाजी हुई। इससे, नाराज ममता घाट की सीढ़ी पर ही बैठ गईं। हालांकि, उनका आरती में बैठकर देखने का इंतजाम था, लेकिन विरोध से नाराज ममता बनर्जी ने सीढ़ियों पर बैठकर अपना नाराजगी जाहिर की। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1499054361263030274?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1499054361263030274%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Fvaranasi-up-assembly-election-2022-tmc-leader-and-cm-mamata-banerjee-attends-ganga-aarti-at-dashashwamedh-ghat-in-varanasi-upns-4044406.html
घटना पर टीएमएमसी नेता ललितेश त्रिपाठी का कहना है कि ममता बनर्जी नाराज नहीं थी। वो परम्परागत तरीक़े से आरती देखी हैं जैसे कि पहले घाटों के सीढ़ियों पर देखा जाता था। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बनारस में जिस तरह से व्यवहार हुआ ये तरीका बनारस का नहीं है।