नई दिल्ली। एक के बाद एक लगातार सेलेब्स की हो रही शादी के बीच वहीं अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। स्मृति ईरानी नागौर जिले के 500 साल पुराने किले खींवसर फोर्ट में अपनी बेटी की शादी कर रही है। ईरानी ने इस फोर्ट को 7 फरवरी से 9 फरवरी तक के लिए बुक कराया है। खास बात कह है कि इसी फोर्ट में अर्जुन ने शनैल को प्रपोज किया था।
शनैल ईरानी 9 फरवरी को लेंगी फेरे
खींवसर फोर्ट में शादी को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज 8 फरवरी को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की रस्म शुरू होगी। आज रात म्यूजिकल नाइट इवेंट होगा और 9 फरवरी गुरुवार को शादी होगी। बता दें, शनैल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला संग सगाई की थी। स्मृति ईरानी बुधवार सुबह खींवसर फोर्ट पहुंची।
जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी है शनेल
बता दें कि शनैल स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी हैं। जबकि खुद स्मृति और जुबिन के दो बच्चे जोहर ईरानी और जोइश ईरानी हैं। स्मृति ने साल 2001 में जुबिन से शादी की थी।
2021 में हुई थी शनेल और अर्जुन की सगाई
बता दें, शनैल और अर्जुन की सगाई 2021 में दुबई में हुई थी। इसकी खुद मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शेयर करके दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट से अर्जुन भल्ला का अपने परिवार में स्वागत किया था। उन्होंने तब मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब आपको एक ससुर के तौर पर क्रेजी मैन से सामना करना पड़ेगा और मुझे सास के तौर पर झेलना पड़ेगा।