लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को एक और लिस्ट जारी कर दी है। सपा की इस नई सूची में तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट के आने के बाद लंबे समय से चर्चा में रही लखनऊ की सरोजनीनगर सीट का सस्पेंस भी खत्म हो गया है।
सपा ने सरोजनीनगर सीट से अभिषेक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा कैशांबी के सिरथू से पल्लवी पटेल को टिकट दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि हमेशा पड़रौना से चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट बदलकर फाजिलनगर कर दिया गया है। बता दें कि साल 2017 में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के टिकट पर पडरौना विधानसभा सीट से जीतकर हासिल की थी। इसके बाद उन्हें योगी सरकार में मंत्री भी बनाया गया था।
बीजेपी भी जारी कर चुकी है लखनऊ की लिस्ट
लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने भी सोमवार को राजधानी लखनऊ के विधानसभा सीटों की घोषणा कर दी। बीजेपी ने सरोजनीनगर से स्वाति सिंह का टिकट काटकर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक को लखनऊ कैंट से चुनाव में उतारा गया है।
वहीं, बक्शी का तालाब से योगेश शुक्ला, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन, लखनऊ उत्तर से रजनीश गुप्ता, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार और मलिहाबाद से जय देवी को चुनावी मैदान में उतार है।