मुंबई। आज से ठीक 4 साल 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। लाखों दिलो पर राज करने वाली श्रीदेवी की मौत की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों का दिल टूट गया था। फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक बहुत बड़ा लॉस था।
श्रीदेवी की बेटियों के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम लोग उन्हें उनकी चौथी डेथ एनिवर्सरी पर याद कर रहे हैं। इसी बीच श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में जाह्नवी अपनी माँ की गोद में बैठी हुई हैं और दोनों बेहद खुश नज़र आ रही हैं।
इस फोटो के साथ जान्हवी ने कैप्शन में लिखा है, ” मैं अभी भी अपने जीवन का हर पल आपके साथ बिताना चाहती हूं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता पर मुझे नफरत है कि एक साल और जुड़ गया है वो भी आपके बिना। मैं उम्मीद करती हूं कि हम आपको गर्व महसूस करवाएं मां, क्योंकि सिर्फ अब यही चीज है जो अब हमारे साथ हमेशा साथ रहेगी। मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी।”
आपको बता दें कि श्रीदेवी अपनी बेटी की डेब्यू मूवी ‘धड़क’ के लिए बहुत एक्ससाइटेड थीं। श्रीदेवी ने जान्हवी की फिल्म के पहले 25 मिनट देखे भी थे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने जान्हवी को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए थे। इस बारे में जाह्नवी ने बताया था कि वह इसके बारे में बहुत तकनीकी थी। पहली बात उन्होंने बताई कि मुझे किन चीजों को सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने महसूस किया कि मस्कारा फैला हुआ था और यह वास्तव में उन्हें परेशान कर रहा था। मूवी का सेकंड हाफ अलग होना चाहिए, उन्होंने मुझे बताया…आप अपने चेहरे पर कुछ भी नहीं पहन सकते हैं। यह सब उन्होंने मुझे बताया, लेकिन वह खुश थी।”