टेलीविज़न जगत का नया रियलिटी शो “स्मार्ट जोड़ी” जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस शो में कई बड़ी हस्तियां अपना जलवा दिखाने को बेसब्री से तैयार हैं। हाल ही में इस शो का जबरदस्त प्रोमो रिलीज़ किया गया। प्रोमो में तीन जोड़ियों की शिरक़त देखने को मिली , जिसमें भाग्यश्री – हिमालय दासिनी , अंकिता लोखंडे – विक्की जैन और नील भट्ट -ऐश्वर्या शर्मा भी शामिल हैं। आपको बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की दोस्ती ‘गुम हैं किसी के प्यार’ के सेट से शरू हुई थी। इन दोनों कि शादी बीतें साल 30 नवंबर को हुई थी।
सीरियल में इन दोनों का अभिनय देखने लायक है। दोनों ही अपने रोल को बखूभी निभा रहे हैं। सीरियल ‘ग़ुम हैं किसी के प्यार में’ ये दोनों देवर और भाभी के किरदार को प्ले कर रहे हैं। आपको बता दें कि नए शो में नील और ऐश्वर्या दोनों अपनी लव लाइफ में हुए उतार चढ़ाव के बारे में खुल कर बताएगें। प्रोमो में दोनों ही अपनी स्टोरी मनीष पॉल जो की इस नए शो के होस्ट हैं उन्हें बताते नज़र आ रहे हैं।
इनके साथ और भी जोड़ियां हैं जो इस नए शो का हिस्सा बनने जा रहीं हैं। नील ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें और ऐश्वर्या को शादी के बाद फैंस का प्यार तो मिला, लेकिन वहीं दूसरी तरफ उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। नील ने बताया कि कैसे उनकी वाइफ ऐश्वर्या को भद्द्दे कमैंट्स को फेस करना पड़ा।
मीडिया कि जानकारी के मुताबिक ये शो 26 फ़रवरी को ‘स्टार प्लस’ पर ऑन एयर होने जा रहा है। जिसमें अर्जुन बिजलानी -नेहा स्वामी ,मोनालिसा ,विक्रांत जैसे और भी बहुत से सेलेब्रिटीज़ हैं। इस शो को मशहूर टीवी एंकर मनीष पॉल होस्ट करने वाले है। फैंस इस शो में अपनी पसंदीदा जोड़ियों को देखने के लिए काफी एक्साइटड हैं।