नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत अपने चिर प्रतिद्वंती पाकिस्तान से भिड़ेगा। इस मैच दोनों देशों के दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में अगर देखें तो 5 बार भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हुआ है और हर बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दी है।
इसके अलावा भारत ने टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान को ज्यादा बार हराया है। इस बार भी टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है। वह अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।
दूसरी ओर पाकिस्तान के पास भी अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने का अच्छा मौका है। दोनों ही टीमों में बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले अपने दम पर मुकाबले का रुख बदल सकते हैं।
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी शामिल हैं।
पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक शामिल हैं।