बेंगलुरु। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद आग की तरह पूरे देश में फैल चुका है। इसका असर शनिवार को तमिलनाडु में भी दिखाई दिया। आज पूरे तमिलनाडु में निकाय चुनाव हो रहे हैं। इसी दौरान मदुरै में भाजपा बूथ एजेंट ने मतदान पर मुस्लिम महिलाओं से हिजाब हटाने की मांग कर दी जिसके बाद वहां हंगामा मच गया।
विरोधी पार्टी ने एजेंट को बूथ से हटाने की मांग की। काफी समय तक चले इस हंगामे के बाद एजेंट को बूथ से हटा दिया गया और मतदान की प्रक्रिया वापस चालू की गई। बता दें कि ये पूरा मामला मदुरै के मेलुर स्तिथ अल-अमीन स्कूल मतदान केंद्र का है।
स्थानीय निकाय चुनाव के तहत वार्ड 8 में मतदान चल रहा था। बूथ एजेंट गिरिराजन ने मुस्लिम महिलाओं से हिजाब हटाने को कहा था। बूथ एजेंट का कहना था कि हिजाब पहनने से मतदान में देरी हो रही थी। DMK और AIADMK समेत कई पार्टी के एजेंटो ने गिरिराजन को बूथ से हटाने की मांग की।
मतदान केंद्र में काफी समय तक तनाव का माहौल बना रहा। इस पूरे मामले के दौरान गिरिराजन ने बताया की हिजाब पहनने से उनका चेहरा देखने में दिक्कत आ रही थी हांलाकि बाद में गोरोरजन को बूथ से हटा दिया गया।
Edited by: Saniya Parveen